AMBADKER NAGAR : कांग्रेस के सांसद राजीव गांधी ने इटली की सोनिया के साथ शादी की थी। तो अम्बेडकर नगर में बहुजन समाज पार्टी से सांसद रीतेश पाण्डेय ने लंदन की कैथरीना के साथ विवाह रचाया है। बहुजन समाज पार्टी के संसदीय दल के नेता और अम्बेडकरनगर के सांसद रीतेश पाण्डेय ने अपनी शादी का शुभ समाचार साशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने बताया है वह और लंदन की कैथरीन हमेशा—हमेशा के लिए एक दूजे के हो गये। कैथरीना मनोविज्ञान (सायकॉलजी) में डॉक्टरेट के लिए अध्ययनरत हैं और उनके पिता इंग्लैंड में चिकित्सक हैं। परिवारी रजामंदी से दोनों ने शादी की है। उन्होंने एलान किया है कि जब स्थितिया सामान्य होगी तो एक भव्य कार्यक्रम
उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा है कि कैथरीना और वह एक-दूसरे को कई वर्षों से जानते हैं और यह महसूस करते हैं कि हमारा संग-साथ हमारे कल्याण एवं लक्ष्य के लिए अच्छा है। उन्होंने कहा कि समूची दुनिया अभी संकट के दौर से गुज़र रही है। ऐसे में किसी आयोजन की संभावना और परिस्थिति नहीं है। उन्होंने अपने शुभचिंतकों से कहा है कि उन्हें और उनके परिवार को आपका साथ हमेशा मिलता रहा है और आपकी शुभकामनाएँ हमें आश्वस्त और सबल बनाती रही हैं।