PRATAPGARH : जी हां बाहुबली राजा भैय्या के प्रतापगढ़ में आजकल कोरोना का राज चल रहा है। प्राप्त आंकड़ों पर गौर करे तो इस शहर में कोरोना केसेज में तेजी से वृद्वि हो रही है। शहर में तेज़ी से बढ़ रहे। फिलहाल प्रतापगढ़ में कोरोना के 13नए केस मिलने से हड़कम्प की स्थिती है। ,अजीत नगर,कपूर चौराहा,पंजाबी मार्केट,पिपरी खालसा में कोरोना के नये केसेज मिले है।
इसके अतिरिक्त प्रतापगढ़ के भुपियामऊ, स्टेशन रोड,शिवगढ़ ,इलाके में भी कोविड 19 के मरीज मिले हैं। जिन्हें इलाज के लिए कोविड अस्पताल में कराया गया भर्ती, फिलहाल आंकड़ों के मुताबिक प्रतापगढ़ में कोरोना के टोटल केस 172 मिले हैं जिनमें रिकवर हुए लोगों की संख्या 116 है और एक्टिव केसों की संख्या 46 है। प्रतापगढ़ में कोरोना से कुल 10 लोगों की मौत अबतक हो चुकी है। प्रातपगढ़ से मंत्री मोती सिंह और उनका परिवार भी इस बीमारी की चपेट में आ चुका है।