AYODHYA : राम की नगरी अयोध्या में सामने आई शर्मनाक घटना। नगर निगम द्वारा संचालित गौशाला में गोवंश की उचित देखरेख न होने के कारण आधा दर्जन से अधिक गोवंशों की मौत हो जाने से प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है और किसी से भी कोई जवाब देते नहीं बन पड़ रह है।
अयोध्या के नगर आयुक्त और महापौर ने गौशाला पहुंच कर पूरे प्रकरण की जानकारी ली और इस बात को जना कि किस प्रकार यह हादासा घटित हुआ है। जब वह गौशाला पहुंचे तो उन्होंने गौशाला में भारी मात्रा में कीचड़ पाया। ठीक प्रकार से साफ—सफाई न होने के चलते इस प्रकार की घटना घटित हुई है ऐसा प्रातीत हो रहा है।
नगर आयुक्त और महापौर ने पूरी गौशाला का निरिक्षण ट्रैक्टर पर बैठ कर किया। खबर लिखे जाने तक जेसीबी से गौवंश के शवों को दफनाया जा रहा है। मीडिया से बात करते हुए महापौर ने सख्त लफ्ज़ों में कहा है कि जांच के बाद जो भी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।