FARAKHUBAAD : यह ख़बर बिल्कुल वैसी है जैसी कुछ दिन पहले आपने बरेली से सुनी थी। जहां एक बालिग बेटी ने अपनी मर्जी से शादी की थी तो उसके विधायक पिता ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। बेटी और उसके पति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था तो उनकी जान बची थी।
वैसी ही एक और घटना घटित हुई है लेकिन पात्रों के नाम और घटनास्थल बदल गया है। एक दरोगा पुत्री ने जोकि बालिक है अपनी मर्जी से शादी कर ली। उसके बाद उसे दरोगा पिता ने उसे गोली मारने की धमकी दी है। दरोगा बेटी ने अपनी सुरक्षा की मांग का एक वीडियो वायरल किया है।
29 फरवरी को दरोगा पुत्री ने आर्य समाज मंन्दिर में अपने प्रेमी से शादी कर ली। है। प्रेमिका का पिता कानपुर नगर में एसआई के पद पर है तैनात है। युवक प्रेमिका को लेकर 9 अक्टूबर को चला गया। खबरों के मुताबिक दोनों इस समय जनपद से हैं बाहर है।
प्रेमी युगल ने पुलिस सुरक्षा के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय समेत जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान और यूपी के अन्य पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई है।
यह पूरा प्रकरण फर्रुखाबाद स्थित फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र का है।