CHITRKOOT खबर बड़ी है, आपरेशन क्लीन के तहत ईनामी बदमाशों की खोज में लगी एसओजी/ एसटीएफ के द्वारा लगातार बड़े बदमाशों के पकड़ने या फिर एनकाउंटर में मारे जाने की खबरें आ रही है। बहराईच से पन्ना यादव, प्रयाग राज से अतीक अहमद के भाई और अब चित्रकूट से हेमराज यादव के पकड़े जाने की खबर आ रही है।
पुलिस के दस्तावेजों के मुताबिक हेमराज 14 वर्षों से फरार चल रहा था और पुसिल उसे सरगर्मी से ढूढ रही थी। हेमराज पर 50 हजार का ईनाम है और पुलिस का कहना है कि बीती रात एक मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार किया गया है। पूुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किये हैं। वह डबल मर्डर में 14 सालों से चल रहा था फरार था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर इस ईनामी बदमाश को पकड़ा है। बीती रात बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के देवांगना घाटी में मुठभेड़ के दौरान हेमराज यादव पकड़ में आया है।