LUCKNOW : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती यूपी में कोरोना के तेजी सें पांव पसारने से व्यथित हैं। उन्होंने सीधे तौर पर इसके लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना पर विजय जुगाड़ करने से नहीं बल्कि व्यवस्था को दुरूस्त करने से पाई जा सकती है। उनका ताजा टिवट कह रहा है कि यूपी में दिन प्रतिदिन स्थिति विकाराल रूप धारण कर रही है।
बहन जी अक्सर अपनी सरकार की गुड गर्वनेंस की याद टिवट के मार्फत ताजा कराती है। इससे पहले भी वह इस ओर इशार कर चुकी है। दो दिन पूर्व लोकभवन के समझ दो महिलाओं द्वारा आत्मदाह करने पर भी उन्होंने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया था।
बसपा सु्प्रीमो का कहना है कि यूपी में कोरोना से बचने के लिए अभी तक जो इतंजाम किये गये हैं वह जुगाड़ की कैटेगरी में आते हैं। उनका साफ कहना है कि प्रदेश में कोविड आस्पताल हो और कोरोना पेशेंट का इलाज बेहतर तरीके से हो। गौरतलब है कि सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने एक क्वाइरंटाइन सेंटर का वीडिया जारी किया था जहां छत से पानी टपक रहा था।