AYODHYA : करीब दो दशक से बकाया गन्ना मूल्य भुकतान न मिलने के लिए किसान रामतेज वर्मा पुत्र स्व त्रिवेणी ने अपने पर्वू गन्ना भुगतान के लिए अपने खेत में ही अनशन शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि लंबे समय से भुगतान के लिए विभाग के लोगों के सामने फरियाद कर रहे थे।
अखिर में उनका सब्र जवाब दे गया और अपनी आवाज को रखने के लिए उन्होंने धरना शुरू किया है। किसान रामतेज वर्मा ने मुख्यमंत्री के दरबार में भी अपनी पीड़ा सुनाई लेकिन कोई राहत नहीं मिली।
गन्ना भुगतान को लेकर पीड़ित रामतेज वर्मा की आयोजित बीकापुर तहसील दिवस में पूर्व गन्ना अधिकारी हेमराज से हाथापाई भी हुई थी फिर भी राम तेज वर्मा को गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं मिल सका।
यह मामला विकास खंड बीकापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पातूपुर मजरा दोहरी गांव से जुड़ा है। किसान श्री रामतेज वर्मा ने स्थानीय प्रशासन को नोटिस भेजकर अपने धरने से अवगत कराया। उसके उपरान्त उन्हों ने अपने गन्ने के खेत में बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के लिए 20 अक्टूबर से धरना जारी किया।