LUCKNOW : केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान ने मोसप्रे नाम से मोस्किटों रेपेलेंट जोकि एक हर्बल उप्ताद है को केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने लांच किया। इस मौके पर स्प्रे की तकनीक को मेसर्स माँ दुर्गा मार्केटिंग, चन्दौली, बनारस, उत्तर प्रदेश के निदेशक देव भट्टाचार्य को हस्तांतरित भी किया गया। कंपनी इस उत्पाद को बाज़ार में उतारने जा रही है।
यह विमोचन एक ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में पधारे डॉ. महेंद्र नाथ पांडे जी, माननीय केन्द्रीय मंत्री, कौशल विकास, भारत सरकार द्वारा इस मोसप्रे- मोस्किटों रेपेलेंट स्प्रे का विमोचन किया गया।
मुख्य अतिथि महेन्द्र नाथ पांडे ने इस अवसर पर भारतीय रिसर्च संस्थानों से आत्मनिर्भर भारत के लिए कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने सीमैप द्वारा भारतीय लघु उद्योगों को तकनीकी हस्तांतरण को इस दिशा में एक सार्थक कदम बताया।
कार्यक्रम में डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी निदेशक, सीएसआईआर-सीमैप ने संस्थान की गतिविधियों तथा हर्बल उत्पादों तथा सीमैप में चल रहे विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों के बारे में बताया । इस बैठक में प्रो.यस के बारीक, निदेशक, सीएसआईआर-एनबीआरआई, लखनऊ, तथा सीएसआईआर-सीमैप, लखनऊ से डॉ. रमेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. संजय कुमार, इंजी. मनोज सेमवाल, आदि भी उपस्थिति थे।