Ayodhya : योगी सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह पहुंचे रामकी नगरी अयोध्या। उन्होंने वहां विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान बाढ़ से बचाव के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बचाव से संबंधित सभी परियोजनाओं को शत-प्रतिशत पूरा करने की योजना। जल शक्ति मंत्री ने रुदौली तहसील क्षेत्र के सरयू नदी से सटे गांव महंगू का पुरवा का किया निरीक्षण किया ।
गांववासियों ने बाढ़ से बचाव के लिए प्रशासन के प्रयासों की प्रशंसा की। ग्रामवासियो ने कहां कि यहां एक अच्छा काम हुआ है। अधिकारियों ने रात दिन एक कर प्रोजेक्ट को पूरा किया है। जनहानि धन हानि और जमीन हानि से बचाने के लिए सरकार संकल्पबद्ध।जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने कहा। प्रत्येक दिन बाढ़ से निपटने के कार्यों का किया जा रहा निरीक्षण।