RAIBARELY : डीजल कीमतों ने पेट्रोल कीमतों को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान बनाया है। डीजल के बड़े दामों से सबसे ज्यादा प्रभावित किसान है। और कांग्रेस ने किसानों को दृष्टिगत रखते हुए आंदोलन छेड़ दिया है। यूपी में कांग्रेस की कर्मभूमि रायबरेली से शुरूआत की है।
प्रर्दशनकारियों का कहना है कि किसान को अपने खेत में काम करने के लिए ट्रैक्टर, ट्यूबवेल दोनों की जरूरत पड़ती है लेकिन डीजल महंगा होने के कारण किसान निराश व हताश है।
रायबरेली कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सड़क पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया विपक्ष को घेरते मोदी हाय हाय के नारे भी लगाये व मोदी सरकार को तत्काल प्रभाव से कीमतें कम करने की मांग की है।