NLUCKNOW : आप को जानकर हैरानी होगी कि जिस कोरोना के कहर से पूरी दुनिया में हाहाकार है। अमेरिका जैसे देश में मातम का माहौल है। इनसब के बीच अच्छी खबर यह है कि इस माहामारी का असर साइकिल पर नहीं पड़ा और यह पहले से ज्यादा मजबूत होकर उभरी है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है कि महामारी के दौरान साइकिल की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है।
लॉकडाउन के चलते लोग घरों में बंद रहे, लोगों की सेहत पर असर पड़ा और लोगों ने साइकिल खरीदना शुरू की। साइकिल बाजारों में लोगों की भीड़ लगने लगी और व्यापार में बढ़ोतरी देखने को मिली। बढ़ती मांगो को लेकर साइकिल व्यापारी बेहद खुश हैं।
लखनऊ के लाटूश रोड स्थित भरत साइकिल के ओनर नवीन अरोरा कहते हैं कि साइकिल की डिमांड अच्छी है लेकिन उसे पूरा करने के लिए हमारे पास सप्लाई नहीं हैं। क्योंकि लुधियाना से जो साइकिल का स्टॉक आता है वो नहीं आ रहा है।
एक दूसरे साइकिल व्यपारी की माने तो कोरोना में जहां दूसरे सभी उद्योग धंधों में ताले लगे थे वही साइकिल का व्यापार सरपट दौड़ रहा था।