श्रृचा दुबे वाइफ विकास आफ दुबे कानपुर वाले की पत्नी है। उन्होंने कहा है कि यदि जरूरत पड़ी तो वह भी बंदूक उठाएंगी ।
जिंदगी हर घड़ी एक नई जंग है किसी फिल्म के इस गाने को अब श्रृचा दुबे ने अपनी आगे कि जिंदगी जीने का टैग लाइन बनाने की ठानी है। जीं हां विकास दुबे के दर्दनाक अंजाम की कसक ने डान की पत्नी को कुछ सोचने के लिए मजबूर कर दिया है।
विकास के अंतिम संस्कार में पहुंची पत्नी मीडिया कर्मियों पर भड़की और बोली कि जिसने जैसा सलूक किया है वैसा ही सबक सिखाऊंगी। उसने सीधे पर तौर पर कहा कि जरूरत पड़ी तो अब मैं बंदूक भी उठाऊंगी। श्रृचा काफी देर बाद विकास दुबे के अंतिम संस्कार में पहुंची थी।