फर्रुखाबाद : फर्रुखाबाद की कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के बाईपास पर शकुंतला देवी विद्यालय की कक्षा 10 की छात्राए छाया व ज्योति विद्यालय से पैदल अपने घर गांव कोट पहाड़ी जानें के लिए पैदल कुछ कदम ही चल ही पाई थी।
कि पीछे अपरिचित कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी श्री कृष्ण जाटव के पुत्र बाइक सवार कुलदीप से छात्राओं ने कायमगंज के श्यामा गेट तक पहुंचाने के लिए मदद मांगी जिस पर कुलदीप ने उन दोनों छात्राओं को बाइक पर बिठा लिया कुछ ही दूरी पर चल पाए थे कि पीछे से जनपद कासगंज के पटियाली निवासी चालक घनश्याम ने धान लदी मिनी डीसीएम से बाइक सवार कुलदीप छाया व ज्योति को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ज्योति तो उछल कर दूर गिरी परंतु बीच में बैठी छाया और चालक कुलदीप को डीसीएम कुचलते हुए आगे बढ़ गई जिसको ग्रामीणों ने घेर लिया और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।
छाया की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको अस्पताल भेजा गया ज्योति के मामूली चोट आई जिनको उनके घर भेजा गया।