SAHARANPUR : देवबंद के मौलवियों ने उन मुस्लिम महिलाओं को अनइस्लामिक करार दिया है जिन्होंने इस करवाचौथ पर अपने—अपने मियाओं के लिए वृत रखा था। मदरसा—ए—देवबंद के मौलवियों ने इस साल लखनऊ और आगरा में ‘करवा चौथ का व्रत’ रखने वाली और हिंदू रीति-रिवाज का पालन करने वाली मुस्लिम महिलाओं का जोरदार विरोध किया है।
मौलवियों ने मुस्लिम महिलाओं के इस कदम को ‘अन-इस्लामिक’ करार दिया है। गौरतलब है कि इस वर्ष करवा चौथ का वृत रखने वाली महिलाओं की संख्या में इजाफा हुआ है। आगरा और लखनऊ से इस तरह की खबरें आई है कि वहां की मुस्लिम महिलाओं ने अपने मिया की लंबी उम्र के वास्ते वृत रखा।
मौलवी मुफ्ती असद कासमी ने कहते हैं कि करवा चौथ का वृत इस्लाम का जुज़ नहीं है। और जो लोग इस तरह के प्रचलन को अपना रहे हैं वह अपने इस अमल के खुद जिम्मेदार हैं। इस अमल का इस्लाम से कुछ भी लेना देना नहीं है। यह कल्चर अन इस्लामिक है।