BEHRAICH : होमगार्ड के जवानों ने बताया कि कोरोना के काल में 300 होमगार्ड्स के जवानों की ड्यूटी लगाए जाने की मांग को लेकर पूर्व में हम लोगों ने जिला अधिकारी से मुलाकात की थी। इसी बात से क्षुब्ध होकर जिला कमांडेंट द्वारा 5 होमगार्ड्स को निलंबित कर दिया गया था। बाद में मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा जांच करने के बाद उन्हें बहाल तो कर दिया गया है परंतु उन्हें ड्यूटी नहीं दी जा रही है।
यही नहीं उन होमगार्ड जवानों का नाम भी कंप्यूटर डाटा में फीड नहीं किया गया है जिसके कारण उनकी ड्यूटी नहीं लग पा रही है। उनका परिवार तथा बाल बच्चे भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। इसीलिए हम मांग करते हैं कि तत्काल जवानों का डाटा फीड करते हुए ड्यूटी पर वापस बुलाया जाए और समय से ड्यूटी लिस्ट निकाल कर ड्यूटी भत्ता दिलाया जाए। अगर हम लोगों की मांगे नहीं मानी गईं तो हम लोग 1 जुलाई 2020 से कार्य बहिष्कार करेंगे।