MORADABAAD : मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के रहने वाले जवान नरेश सिंह गौतम श्रीनगर में सड़क हादसे में शहीद हो गए थे। वह अपने चार साथियों के साथ पेट्रोलिंग पर निकले थे तभी जीप खाई में गिर गयी थी। जिसमें वह शहीद हो गये और साथी जवानों के गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन का इलाज चल रहा है, शहीद हुए जवान का शव देर रात घर लाया गया, जिसके बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
मुरादाबाद जनपद डिलारी के रहने वाले जवान की श्रीनगर में हुई शहादत के बाद पूरे मुरादाबाद जनपद में गम का माहौल है, 2 दिन पहले सड़क हादसे में डिलारी के रहने वाले जवान शहीद हो गए थे, जिनका शव मुरादाबाद में रविवार सुबह तड़के में लाया गया,शव घर आने के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
जवान का शव जब घर लाया गया तो सैकड़ों की तादाद में क्षेत्रवासी जमा हो गया और सब की आंखें नम है, और ग्रामीणों में आक्रोश यह भी है,की जवान की शहादत पर उसका शव घर आने के बाद अभी तक कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं आया है सिर्फ सीआरपीएफ के अधिकारी और मुरादाबाद जिला प्रशासन के अधिकारी शहीद जवान के घर मौजूद हैं।
शहीद हुए जवान के पिता का हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया हादसा 2 दिन पहले हुआ है, जिसमें नरेश सिंह गौतम जीप पलटने में शहीद हो गए और गाड़ी में मौजूद तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए जिन का इलाज श्रीनगर में ही चल रहा है।
ग्रामीण का कहना है कि हादसे के बाद सीआरपीएफ और जिला प्रशासन के लोग आ गए हैं, लेकिन अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने मृतक के परिवारों से कोई भी मुलाकात नहीं की है, भले ही प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार फौजियों को सम्मान देने की बात करती हो लेकिन मुरादाबाद के बेटे की शहादत के बाद कोई भी जनप्रतिनिधि मृतक जवान के घर अभी तक नहीं पहुंचा है।