INDORE : उज्जैन में दो दिन पहले घटित एक मनहूस घटना ने 12 लोगों की जिंदगी छीन ली। हुआ यह था कि मेडिकल स्टोर से स्प्रिट खरीद कर उसमें जिंजर मिला कर पीने का चलन तेजी से हो रहा है। इसी कड़ी में दो दिन पहले ऐसा करने पर 12 लोगों की मौत हो गयी थी।
इन्दौर के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसपी पूर्व विजय खत्री ने अपने थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाते हुए मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। इसके साथ ही 24 घंटे के अंदर अवैध शराब मामले में 47 प्रकरण दर्ज किए गए।
450 लीटर देशी अवैध शराब भी बरामद की गई। पुलिस द्वारा स्प्रिट को लेकर इन्दौर के सभी मेडिकल स्टोर्स पर पर जाकर मेडिकल संचालकों को समझाईश दी जा रही है कि बिना डॉक्टर की पर्ची के प्रतिबंधित दवाई व स्प्रिट नही दी जाए अन्यथा लाइसेंस निरस्ती की कार्यवाही की जाएगी
दो दिन पूर्व उज्जैन में स्प्रीट में जिंजर मिलाकर पीने से 14 लोगों की मौत हो गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी मेडिकल स्टोर का सत्यापन करने के निर्देश दिए।