Ambedker nagar : बुनकर बाहुल्य क्षेत्र टाण्डा के बुनकरो की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद ने टाण्डा से लेकर जिला मुख्यालय तक 20 किलोमीटर पद मार्च किया और सरकार से बुनकरों की समस्याओं को दूर करने की मांग की साथ ही 7 सूत्रीय एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा साथ ही प्रशासन से बुनकरों का उत्पीड़न रोकने की मांग किया इस मौके पर सपाई जहाँ पूरे जोश में दिखाई दिए वही सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त किए गए थे।
पूर्व की मुलायम सिंह यादव की सरकार में बुनकरों को राहत देते हुए मीटर रीडिंग बन्द कर उनको प्रति लूम 65 रुपये फिक्स कर दिया गया था जो अबतक सुचारू रूप से चल रही थी। लेकिन सरकार ने मार्च 2020 से बुनकरों का फिक्स चार्ज खत्म कर उनको मीटर रीडिंग के हिसाब से बिजली के बिल के भुगतान करने के आदेश पारित कर दिये हैं। इस बात को लेकर टाण्डा सहित जनपद के बुनकर 1 जुलाई से पवार लूम बंद कर हड़ताल कर रहे है आज उन्ही बुनकरों की मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद ने टाण्डा के सालार गढ़ मैदान से लेकर जिला कलेक्ट्रेट तक 20 किलो मीटर पद मार्च कर राज्यपाल को सम्बोधित 7 सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर को सौंपा और बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली देने के साथ ही उनका बकाया कर्ज माफ करने की मांग की।