Ayodhya : कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए शासन के निर्देश पर अब अयोध्या में भी डोर टू डोर कोरोना जांच अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान पल्स पोलियो की तरह पर चलाया जाएगा। अयोध्या जिलाधिकारी अनुज झा के निर्देशपर 5 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक पूरे जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जा कर कोविड 19 वायरस की जांच करेगी।
ग़ौरतलब है कि लाकडाऊन और अनलॉक 2 के समय में भी कोरोना पाजिटिव मरीज़ों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से प्रदेश सरकार पूरी तरह से सजग है और इसी क्रम में अब पूरे प्रदेश में डोर टू डोर अभियान चलाकर कोरोना वायरस की जांच करते हुए पाजिटिव मरीज़ो का इलाज किया जाएगा जिससे वायरस को बढ़ने से रोका जा सके।
शनिवार को जिलाधिकारी अयोध्या अनुज झा ने अपना बयान जारी करते हुए जनपद वासियों से अपील की है कि जब इस अभियान के तहत आपके दरवाज़े पर कोरोना वायरस की जांच करने स्वास्थ्य कर्मी जाते हैं तो उन्हे सहयोग करे जिससे इस वायरस को रोकने के लिए चलाए गए इस अभियान को सफल बनाया जा सके।