CHITRKOOT : इस करवा चौथ पर चित्रकूट के कृष्णा परिवार में एक, दो नहीं बल्कि तीन छलनियां खरीद कर लायी गयी। क्योंकि कृष्णा की तीन पत्नियां है और तीनों ने अपने पति की लंबी आयु के वास्ते वृत रखा था। दरअस्ल लगभग 12 वर्ष पहले 12 साल पहले तीनो रियल सिस्टर्स शोभा, रीना और पिंकी ने एक साथ कृष्णा के साथ शादी की थी।
कृष्णा के तीन पत्नियों से दो बच्चें है और सभी लोग एक साथ राजी खुशी एक छत के नीचे रहते हैं। तीनों बहने कृष्णा को राजा दशरथ का अवतार मानती है। ऐसा नहीं है कि यह तीनो बहने जाहिल है। बल्कि तीनों बहने पोस्ट ग्रेज्युएट है।
कृष्णा की तीनो पत्निंया 12 साल से करवा चौथ पर अपने एक पति के लिए एक साथ व्रत रखती हैं। एक साथ पूजा भी करती हैं। तीनों का यही कहना है कि एक साथ व्रत रखना और छलनी में पति का चेहरा देखना सुखद क्षण होता है क्योंकि ऐसा कम ही देखने को मिलता है।
उनके मोहल्ले में रहने वाले लोग भी कहते हैं कि ऐसा उन्होंने पहली बार देखा कि एक पति की तीन पत्नियां हैं और तीनों एक साथ आपस में प्यार से रहती हैं। रिश्तेदार के मुताबिक तीनों लड़कियां पढ़ी लिखी हैं और यह वे तय करती हैं कि उनके बच्चे भी मिलजुलकर रहें। किसी को ऐसी शादी की उम्मीद नहीं थी। कृष्णा ने कभी ऐसी शादी के पीछे की वजह नहीं बताई।