AYODHYA : हिन्दुस्तान को हिन्दू राष्ट्र बनाये जाने वाली मांग को लेकर अन्न जल त्याग कर बैठे संत परमहंस दास को नाजुक हालत मे प्रशासन ने उठाया। गत 12 अक्टूबर की सुबह से तपस्वी छावनी चौराहे पर आमरण अनशन कर रहे परमहंस दास की हालत नाजुक हो गयी है।
लगातार घट रहे वजन और बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए अनशन के 9वें दिन प्रशासन ने यह फैसला लिया है। नाजुक हालत मे परमहंस दास को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। परमहंस दास के स्वास्थ्य को लगातार बिगड़ते देख पुलिस इंटेलिजेंस यूनिट और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पहुंचे मजिस्ट्रेट ने यह कार्रवाई की है।
इससे से पहले भी वह राम मंदिर के फैसले को लेकर वर्ष 2018 मे भी अनशन पर बैठे थे। तब भी प्रशासन ने उनका अनशन जबर्दस्ती तुड़वा दिया था। उसी के बाद से पूरे देश में वह सुर्खियों मे आ गये थे।