AYODHYA : राम की नगरी अयोध्या में अब शराब और मांस की ब्रिकी पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। अयोध्या के तपस्वी छावनी के संत परमहंस दास ने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर राम नगरी अयोध्या पूरे जनपद में मांस और मंदिरा को प्रतिबंधित करने की मांग की थी।
फैजाबाद जनपद का नाम बदलकर अयोध्या करने के बाद ही पूरे जनपद में मांस मदिरा प्रतिबंधित करने की मांग शुरू हो गई थी। अयोध्या के संतों महंतों ने मांग उठाई थी कि पूरी अयोध्या जनपद में उसके गरिमा के अनुरूप मांस मदिरा को प्रतिबंधित कर दिया जाए जिसके बाद अयोध्या तपस्वी छावनी के संत परमहंस ने राष्ट्रपति प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर अयोध्या जनपद में मांस मदिरा को प्रतिबंधित करने की मांग की थी।
राष्ट्रपति भवन से उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा एक पत्र एसएसपी अयोध्या के पास पहुंचा है जिसमें जिक्र किया गया है कि संत परमहंस की मांग पर कार्रवाई की जाए। अब देखना यह होगा कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन क्या निर्णय लेता है।आपको बता दें कि राम नगरी अयोध्या धाम पहले से ही मांस मदिरा पर प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन अब अयोध्या के संत महंत पूरी अयोध्या को मांस मदिरा से मुक्त करवाना चाहते हैं।