New Delhi : जी हां जी मचलाना खुशी की खबर का संकेत नहीं रहा। अब यदि परिवार में किसी का जी मचला रहा है तो यहा चौकन्ने हो जाने की आवश्कता है। कोरोना को लेकर अब चौकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। अब सिर्फ इंसान, गिरगिट ही नहीं बल्कि कोरोना कभी अपना रंग बदल रहा है और एक्सपर्ट की माने तो अलग—अलग मौसम में इसका अलग—अलग असर लोगों पर हो रहा है।
अभी तक कोराना पाजिटिव लक्ष्णों में सांस न ले पाना, गले मे खंराश, और तेज बुखार ही थी अब नये लक्ष्णों में दस्त आना, उल्टी आना, जी मचलाना के साथ खटटी डकार भी शामिल हो गया है।
कोरोना बिहेवियर पर नये तथ्यों ने चौका दिया है। लगातार इस बातर की रिपोर्ट छप रही है कि बहुत से लोगों को पता ही नहीं कि वह कोरोना पाजिटिव है। कोरोना पर काम कर रहे एक सरकारी रिसचर्र ने बताया कि कोविड 19 लगातार अपना बिहेवियर चेंज कर रहा है जोकि खतरनाक है और शायद इसीलिए अब तक इस वायरस की कोई वैक्सीन नहीं बन पाई है।