Agara : डोनाल्ड ट्रम्प ने ताजमहल के ऐसे दर्शन किये कि उसे बंद करना पड़ा और दोबारा से उसे खोलने हाल फिलहाल कोई संकेत भी नहीं दिख रहे हैं। ताजमहल के बंद होने से आगरा का पर्यटन और हास्पिटेलिटी इंडस्ट्री बैठ गयी है और ट्रेक पर वापस आती नहीं दिखाई दे रही। यही नहीं आगरा में कोरोना के हालात भी बद से बदतर होते जा रहे हैं।
एक बात और वह यह है कि राजस्थान और एमपी की सीमाएं बंद होने से ग्वालियर और भरतपुर की ओर से आने वाले आगंतुक यहां से प्रवेश नहीं कर पा रहे। इसके अलावा सप्ताहांत के लॉकडाउन ने दिल्ली-नोएडा या लखनऊ एक्सप्रेसवे के माध्यम से होने वाले यातायात को भी रोक दिया है।
आगरा के अलावा मथुरा में नए मामलों की संख्या 12 , मैनपुरी में 8, फिरोजाबाद में 7 और कासगंज में 27 थी। चूंकि मथुरा जिले में सामने आ रहे नए मामले चिंता का कारण बने हुए हैं, लिहाजा प्रशासन मंदिरों या ‘परिक्रमा’ मार्ग को खोलने के मूड में नहीं है। मथुरा में अब तक कुल 616 मामले और फिरोजाबाद में 592 मामले सामने आ चुके हैं।