RAMPUR : खबर रामपुर से है जहां दो युवक नदी पर नहाने गये थे और डूब कर मर गये। रामपुर के थाना सिविल लाइंस इलाके में कोसी नदी में नहाने गए दो युवकों की डूब कर मौत हो गई। उनको डूबता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद उन दोनों युवकों के शव कोसी नदी में से निकाले हैं।
पुलिस ने दोनों युवकों के सब लोगों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है दोनों युवकों के परिवार में उनके डूबने की मौत की खबर के बाद कोहराम मचा हुआ है। लगातार नदी में नहाने गये युवकों की डूब कर मरने की खबरें आ रही है। हमीरपुर में चार लोगों के डूबने की खबर थी जिसमें दो युवक डूब गये जबकि दो लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया।