UKRANE : खबर पश्चिमी यूक्रेन के लुत्स्क शहर से है। यहां एक हथियारबंद शख्स ने बस के अंदर मौजूद 20 मुसाफिरों को बंधक बना लिया है।जानकरी के मुताबिक अपहारणकर्ता के पास भारी मात्रा में विस्फोटक मौजूद होने की बात कही बताई जा रही है।
बस बेरेस्तेश्को-क्रासिलोवका मार्ग से जा रही थी। सुबह बेरेस्तेश्को-क्रासिलोवका बस को अगवा करने वाले शख्स की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। शख्स ने कोई स्पष्ट मांग नहीं रखी है।
अपहारर्णकर्ता वक्त बे वक्त गोलिया चला कर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। बस में किसी तरह का विस्फोटक उपकरण भी है। स्थानीय पुलिस ने आपरेशन होस्टेज नाम से बस में मौजूद लोगों के जीवन को बचाने के लिए कोशिश शुरू कर दी है। जांच विभाग के पास पुख्ता जानकारी है कि व्यक्ति के पास भारी मात्रा में हथियार हैं, जिसमें हथगोले और अन्य स्वचालित हथियार शामिल हैं।