Jerusalem : क्या कभी किसी ने सोचा था कि इजरायल में भ्रष्टाचार की जड़े इतनी गहरी हो सकती है कि वहां प्रधामंत्री को इसकी जद में आना पड़ें। बिल्कुल इस वक्त की बड़ी खबर यही है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई जेरूसलम की डिस्ट्रिक्ट कोर्अ में शुरू हो गयी है।
उन पर भ्रष्टचार का मुकदमा शुरू हुआ है और मुकदमे की दूसरी सुनवाई हुई। आज की सुनवाई में नेतन्याहू और मामले में अन्य प्रतिवादी की हाजरी जरूरी नहीं थी। अदालत ने उनके वकीलों को जांच सामग्री का अध्ययन करने के लिए दिए गए अतिरिक्त समय पर केंद्रित रहा है।