ISLAMABAD : पाकिस्तान सरकार ने ईद-उल-अजहा त्यौहार के लिए नई गाइडलाइंस को जारी किया है। सरकार का मकसद कोविड-19 के प्रसार पर अंकुश लगाना बताया जा रहा है। गौरतलब है कि रमजान में भी पाकिस्तान में नये नियम कानून बनाए गये थे लेकिन लोगों ने उन कानून को फालो नहीं किया था।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के एक सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी मुहम्मद सलमान ने कहा है कि इसका मकसद त्योहार के दौरान संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती उपायों के संबंध में कुर्बानी दिए जाने वाले जानवरों के विक्रेताओं, खरीददारों और आम जनता को स्वास्थ्य दिशानिर्देश प्रदान करना है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार, ईद-उल-अजहा के समय आसपास लगाए जाने वाले पशु बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जारी निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।
मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों में मास्क पहनना और हाथों को सैनिटाइज करना भी शामिल है कोविड-19 के लक्षण वाले किसी भी इंसान को मार्केट में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।