Tehran : ईरानी रिवोलोशनरी गार्ड के कमांडर जनरल सुलेमानी के कत्ल के इल्जाम में ईरान ने अमेरिकन प्रेसीडेंट ट्रम्प और अन्य 35 के लिए अरेस्ट वारंट तामील किया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अमेरिका ने ड्रोन हमला करके कमांडर सुलेमानी की हत्या कर दी थी।
उसके बाद ईरान ने बदला लेने का एलान किया था और पवित्र धार्मिक जगह पर लाल झंडा लहरा दिया था। वह लाल झंडा अभी भी लहरा रहा है। मानो या न मानो ईरान के बदले के एलान के बाद से ही अमेरिका की स्थिति मे बदलाव महसूस किया जा रहा है। कोरोना के चलते वहां हजारों लोगों की जान गयी है और दूसरे कई महत्वपूर्ण मामलों में अमेरिका को पीछे हटन पड़ा है।
अब ईरान के इस कदम पर अमेरिका की क्या प्रतिक्रिया आती है यह देखने वाली बात होगी। अमरेकिन प्रेसीडेंट इस समय देश में कोरोना को लेकर संजीदा है और जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। वहां इसी वर्ष चुनाव भी होने है। जाहिर सी बात है कि ट्रम्प के विरोधी इस वारंट को राजनीतिक हमले के तौर पर इस्तेमाल करेंगे।