TEHRAAN : इजरायल द्वारा गाजा पर लगातार हवाई हमले के दूसरे दिन ईरान ने सउदी अरब को चेताते हुए कहा है कि सउदी अरब ने हालात को सामन्य करने के लिए इजरायल के साथ जो समझौता किया है वह ज्यादा सेफ नहीं है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब इजरायल गाजा क्षेत्र में लगातार हवाई हमले कर रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जावद जरीफ ने कहा है कि युनाइटेड अरब अमीरात ने सेफ्टी इक्यूपमेंट खरीदने के लिए इजरायल का रुख किया, जबकि इजरायल खुद को सुरक्षित रखने में भी असमर्थ है।
जरीफ ने कहा, अगर आपके पड़ोसी सुरक्षित नहीं हैं, तो आप सुरक्षित नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के देशों के बीच सहयोग क्षेत्र में व्यापार संबंधों और राजनीतिक संवाद के लिए एक उपयुक्त आधार प्रदान करेगा, जिसे बाद में क्षेत्र से बाहर के देशों के साथ बढ़ाया जा सकता है।
ईरान ने संबंधों को सामान्य करने के लिए इजरायल और यूएई के बीच हुए हालिया समझौते की कड़ी निंदा की है। गौरतलब है कि 13 अगस्त को, इजरायल और यूएई ने संबंधों को पूर्ण रूप से सामान्य बनाने की दिशा में काम करने के लिए, अमेरिकी मध्यस्थता के बीच एक समझौता किया था।