LUCKNOW : पबजी के बैन के गेमर के लिए यह अच्छी खबर है। किसी जमाने में बच्चो/युवओं के दिलो पर राज करने वाला मारिया गेम जल्द ही वापस लौटेगा। इस बार के मारियों को मौजूदा वक्त के युवाओं के मुताबिक तैयार किया गया है।
एक जमाना था जब चारो तरफ से सिर्फ मारियो गेम के म्युजिक की आवाज ही आती थी। वह दौर डिजिटिलाइजेशन का शुरूआती दौर था। उस वक्त के बच्चे और युवा आज के अधेड़ है और मरियो का जिक्र आते ही जज्बाती हो जाते हैं। मंथन कहते हैं कि उन्होंने अपनी जिंदगी का बड़ा हिस्सा मारियो गेम को दिया है और वह उस गेम में एक्सपर्ट थें।
उन्होंने अपने रिकार्ड खुद तोड़े थे। पुराने लखनऊ के मुन्ने कहते हैं कि वह गेम खेलते भी थे और खिलवाते भी थे। उन्होंने मारियो गेम से खूब पैसे कमाए हैं। फैजुल्न्लागंज के मनोज सिंह कहते हैं कि यह बहुत अच्छी खबर है और वह लेटेस्ट मारियो खेलने के लिए अभी से बैचेन है।