हज को लेकर सऊदी अरब का बड़ा निर्णय ( एक्सक्लूसिव )
आखिरकार वही हुआ जिसका डर था। इस बार अंतर्राष्ट्रीय मुस्लिम समुदाय के लोग हज करने से महरूम होंगे। सउदी अरब ने अंतर्राष्ट्रीय तीर्थयात्रियों को इस्लामिक तीर्थयात्रा अथवा हज करने से प्रतिबंधित कर दिया है। यह निर्णय उन्होंने कोरोनावायरस पर नियंत्रण पाने के लिए लिया है। सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि इस बार विदेशे से आने वाले मुस्लमान हज में शरीक नहीं हो पाएंगे।
दो दिन पहले ही सउदी अरब की सभी मस्जिदों में नियमों के तहत नमाज पढ़ने की अनुमति सरकार ने दी है। यानि की इस बार की हज में सिर्फ सउदी अरब के लोग ही शामिल होगें वह भी नियमों के तहत। हज होगा लेकिन इसमें दूसरे देशों के मुस्लमान पार्टिसिपेट नहीं कर पाएंगे। किसी भी एयरलाइंस को मक्का एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं होगी। यही नहीं आस—पढ़ोस के अफ्रीकी देश जिनका का सड़क मार्ग अथवा समुद्र मार्ग से जो सउदी अरब के करीब है उन्हें भी हज में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी।