LUCKNOW : कोरोना ने समाजवादी पार्टी का रास्ता देख लिया है। बदायूं के पूर्व सांसद के बाद एक और बड़ा नेता कोरोना की चपेट में आ गया है। समाजवादी नेता और नेता सदन प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उन्हें पीजीआई में भर्ती करवाया जा रहा।
सदन में सरकार को ललकार कर घेरने वाले रामगोंविद चौधरी की आयु और परिस्थतियां विपरीत है ईश्वर उनकी रक्षा करें। अभी कुछ दिन पूर्व ही सदन में वक्तवय देते समय उन्हें हार्ट अटैक हुआ था और हास्पिटल में भर्ती करवाया गया था। पिछले कुछ दिनों से लगातार रामगोविंद चौधरी पर मुसीबतों के बादल है।