Tehran : ईरान के तेहरान शहर में उस वक्त अफरा—तफरी मच गयी जब एक तेज आवाज के साथ वहां स्थित मेडिकल सेटर में विस्फोट हुआ। कोई जब तक कुछ समझ पाता वहां लग गयी और बचाओं बचाओं की आवाजें आने लगी। ईरानी टीवी के मुताबिक उत्तरी तेहरान में स्थित एक मेडिकल क्लीनिक में गैस रिसाव से विस्फोट हुआ जिसमें 19 लोगों की जिंदगी चली गयी।
ईरान के सरकारी टेलीविजन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
फायर बिग्रेड विभाग के स्पोक्सपर्सन के मुताबिक मरने वालों में 15 महिलाएं और चार पुरुष हैं। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने 20 लोगों को वहां से निकाला भी है। तेहरान के डिप्टी गवर्नर हमीद्रेजा गौदरजी ने सरकारी टेलीविजन ने कहा कि इमारत में मेडिकल गैस टैंक से गैस रिसाव के कारण विस्फोट हुआ और आग लगी।
सरकारी टेलीविजन का कहना है कि वहां और विस्फोट होने की आशंका बनी हुई है क्योंकि मेडिकल सेंटर में अभी कई और ऑक्सीजन टैंक मौजूद हैं।