Dhaka : बंग्लादेश के नौका दुर्घटना के 48 घंटे बाद एक दर्दनाक खुलासा हुआ है। कराज्य मंत्री खालिद महमूद चौधरी ने कहा है कि पिछले दो दिन पहले जो नौका दुर्घटना एक एक्सीडेंट न होकर जानबूझकर किया गया हादसा लगता है। उन्होंने कहा कि सीसीटवी फुटेज देखने के बाद यह बात कही जा सकती है। बांग्लादेश सरकार ने इस घटना की पड़ताल के लिए सात सदस्यीय जांच दल का गठन किया है।
गौरतलब है कि बंग्लदेश के मुंशीगंज से 50 से ज्यादा यात्रियों के साथ ढाका आ रही डबल डेकर मॉनिर्ंग बर्ड नाव सोमवार की सुबह 9:33 बजे राजधानी के श्यामबाजार के पास कठापट्टी घाट पर मयूर -2 नामक जहाज से टकरा गई थी, जिससे यह नदीं में डूब गई।
जहाजरानी राज्य मंत्री खालिद महमूद चौधरी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ऐसा लगता है कि यह कोई एक्सीडेंट नहीं है बल्कि जानबूझकर कि गयी हत्या की घटना है। मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार इस घटना की जांच शुरू करेगी और पता लगाएगी कि किसी लापरवाही से इतनी बड़ी घटना हुई है।