LADDAK: चीन लगातार उकसावे की कार्रवाई कर रहा है। एक बार फिर से लद्दाख की गलवान घाटी में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जरिये इनक्रोचमेंट की खबरें आ रही हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, गलवान घाटी में इंडियन और चीनी आर्मी के जिस जगह पन्द्राह जून की रात्रि में झड़प हुई थी ठीक उसी जगह पर चीनी सैनिकों ने फिर से पहुंच कर वहां टेंट हाउस लगा दिया है।
सूत्रों का कहना है कि चीन के सैनिकों ने पेट्रोलिंग प्वाइंट नंबर-14 पर टेंट लगाया है।
पीएलए ने इसी पेट्रोलिंग प्वाइंट पर 15 जून की रात्रि को इंडियन जवानों पर हमला किया था, जिसमें 20 जवान शहीद हो गए थे और अन्य कई घायल हो गए थे।