LUCKNOW : मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी यूपी में जिगरोफिक इंडीकेटर प्राडक्ट कि बिक्री को प्राथमिकता पर कराने के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में समेकित रूप से जीआई प्राडोक्ट की ब्रांडिंग, मार्केटिंग के जरिये निर्यात को बढ़ाया जाए।
उन्होंने आदेश दिये कि वाराणसी में जीआई उत्पादों के मार्केटिंग एवं ब्राण्डिंग हेतु ‘मिशन जीआई बनारस’ का गठन किया जाये, जिसमें राज्य सरकार के प्रतिनिधि के साथ-साथ भारत सरकार के प्रतिनिधि को भी शामिल किया जाए।
वाराणसी मण्डल में जीआई उत्पादों से सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण हेतु मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में माॅनिटरिंग कमेटी भी गठित की जाये। उन्होंने जनपद वाराणसी में जीआई उत्पादों हेतु निर्माणाधीन फैसिलिटेशन सेन्टर के निर्माण कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिये।
श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने अन्तर्राष्ट्रीय बाजार एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के जी0आई0 उत्पादों की मांग को बढ़ाने हेतु आधुनिक पैकेजिंग और डिजाईनिंग पैटर्न का उपयोग किया जाये, इसके लिये एक्सपर्ट की भी मदद ली जाये।