JAMMU : मरने मारने की खबरें बहुत सी सुनी और देखी होगी लेकिन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान द्वारा साली, पत्नी और बच्ची को गोली मारने की यह पहली घटना होगी। मामला जम्मू के बाहरी इलाके का है जहां केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने में अपनी एक रिश्तेदार के घर में अपनी पत्नी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
कांस्टेबल मदन सिंह जिसकी आयु 38 वर्ष है वह जम्मू में सेक्टर मुख्यालय में तैनात था। बीती रात अपनी सर्विस राइफल लेकर घरोटा क्षेत्र के रागोरे में रहने वाली अपनी एक रिश्तेदार के घर चला गया जहां उसकी पत्नी दीप्ति रानी (35) रह रही।
पुलिस के मुताबिक जवान की पत्नी उससे विवाद के बाद संबंधित रिश्तेदार के घर चली गई थी। अधिकारी ने बताया कि रात करीब साढ़े दस बजे जब जवान की पत्नी घर का दरवाजा खोलने बाहर आई तो जवान ने उसे गोली मार दी और उसकी बहन को घायल कर दिया तथा उसकी बेटी पर भी गोलियां चलाईं, जिसमें वह बाल बाल-बच गई। उन्होंने बताया कि बाद में जवान ने खुद को भी गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई।
शवों को पोस्टमॉर्टम और घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। अर्धसैनिक बल के एक अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ ने घटना की विभागीय जांच शुरू कर दी है। जवान जम्मू का निवासी था।