NEW DELHI : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम 6 बजे महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकते हैं। पिछले दिनों जिस तरह के संकेत मिले हैं उस हिसाब से पीएम मोदी अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में राहत प्रदान करने की घोषणा कर सकते हैं। केन्द्रीय कर्मियों और राज्य कर्मियों को अतिरिक्त बोनस प्रदान किया जा सकता है। वहीं किसानों, छात्रों और ग्रहणियों के लिए पीएम मोदी राहत पैकेज दे सकते हैं।
जिस तरह से पिछले दिनों अर्थव्यवस्था में मंदी की बात कही जा रही है। उस मंदी को दूर करने और त्योहारी सीजन में लोगों की खरीद की क्षमता को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी देश के नाम संदेश में घोषणाएं करेंगे। पिछला वक्त भारत और भारतवासियों के लिए कठिन गुजरा है।
करोना काल की पाबांदियों और चीन के साथ तना—तनी से टेंशन का महौल रहा। अब चीजें धीरे—धीरे चीजें बेहतरी की ओर अग्रसर है। अर्थशास्त्री भी यही कह रहे थे कि मार्केट में लिक्विडिटी की कमी है। इस कमी को पूरा किया जाना चाहिए।
यह कमी तभी पूरी हो सकती है जब विदेश से आर्डर मिले या फिर सरकारी खजाने को आम जनता के लिए खोल दिया जाए। आज शाम पीएम मोदी इसी दिशा में महत्पवर्पूण फैसला ले सकते है।