INDORE : खबर इंदारैर से जहां एक थेरैपी सेंटर चलाने वाली एक युवती घायल हालत में बाथरूम में मिली है। युवती की हाथ और गला कटा हुआ है । घायल को परिजन एमवाय अस्पताल लेकर पहुँचे। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र का है। जहां अर्चना वर्मा नाम की युवती थेरैपी सेंटर चलाती है। अर्चना तुकोगज क्षेत्र के गोमा की फेल में रहती है। गुरुवार रात अर्चना थेरैपी सेंटर के बाथरूम में घायल हालत में मिली। जिसे परिजन एमवाय अस्पताल लेकर पहुँचे। अर्चना के हाथ पैर और गला कटा हुआ था।
अभी तक यह पता नहीं चला है कि हमला किसने ओर क्यो किया है यह साफ नही हो सका है। परिजनों ने अनुसार थेरैपी सेंटर की फ्रेंचाइसी को लेकर अर्चना का विवाद चल रहा था और पैसे के लिए उस पर लगातार दबाब बनाया जा रहा था । फिलहाल एरोड्रम पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है । पुलिस को अर्चना के होश में आने का इंतजार है ताकि हमला किसने ओर क्यो किया है इसके कारणों का खुलासा हो सके।