AYODHYA : यह दिल दहला देने वाली खबर अयोध्या के थाना हैदरगंज के थरिया कला गांव से हैं। जहां पुलिस को एक कब्र से शव निकालने के लिए मजबूर होना पड़ा। पूरा मामला इस प्रकार है कि एक युवक की मौत एक्सीडेंट में हो गयी थी जिसे सुर्पदे खाक कर दिया गया था।
आज पूरे एक साल बाद कब्रिस्तान से कब्र खोदकर युवक का शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश के बाद की। एक वर्ष पूर्व सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त युवक का शव मिला था। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को दफ्न कर दिया था।
बाद में परिवार की ओर से इस प्रकरण में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया। परिजनों ने धारा 156/3 के तहत नामजद हत्या का दर्ज कराया है मुकदमा। इस लिए शव को कब्र से निकालने के लिए पुलिस को मजबूर होना पड़ा। अब पुलिए शव का पोस्टमार्टम कराएगी ताकि तफ्शीश की जा सके।