ANDHRA PRADESH : राजनीति में कभी—कभी आरोप प्रत्यारोप मजेदार अनुभवों में तब्दील हो जाते हैं। क्या किसी ने सेाचा था कि भ्रष्टाचार का भी कोई बड़ा भाई हो सकता है। क्या करप्शन में भी रिश्तेदारी पैदा हो सकती है। लेकिन ऐसा हुआ है आन्ध्रा प्रदेश की राजनीति में।
प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष चंद्रबाबू नायडू और पार्टी नेता सब्बम हरि को भ्रष्टाचार का बड़ा भाई करार दिया।
अनाकापल्ली के विधायक गुडीवाडा अमरनाथ ने तेलुगू देशम पार्टी के नेताओं पर यह टिप्पणी विशाखापत्तनम नगर निगम द्वारा सब्बम हरि का मकान ढहाए जाने के संदर्भ में कही। निगम के मुताबिक, हरि का मकान सरकारी जमीन पर था।