खबर बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र के टेरा खुर्द गांव से हैं। यहां ज़मीन पर कब्जे के विवाद को लेकर दबंगो ने जमकर ताण्डव मचाया है । पीड़ितों की माने तो उनकी जमीन पर कब्जा करने के लिए दबंगों ने दर्जनों की तादाद में बाहरी गुण्डे बुला कर गांव में आतंक का नंगा नाच किया इस दौरान जो भी दबंगों के सामने आया उसे लाठी डंडों और धारदार हथियारों से जमकर पीटा गया ।