Lucknow : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जल जीवन मिशन की शुरूआत यूपी के बुंदेलखंड से की है। उन्होंने झांसी से शुरूआत करते हुए कहा कि बुंदेलखंड को कभी सूखे के लिए अभिशप्त माना जाता था। वर्तमान केन्द्र तथा प्रदेश सरकार के नेतृत्व में अब बुन्देलखण्ड क्षेत्र विकास से वंचित नहीं रह सकता।
इसे शुद्ध पेयजल की उपलब्धता से भी अब कोई वंचित नहीं कर सकेगा। सीएम योगी ने झांसी के ग्राम मुराटा में बुन्देलखण्ड क्षेत्र के जनपद झांसी, ललितपुर तथा महोबा की 2185 करोड़ रुपए की कुल लागत की 12 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं के निर्माण कार्यों के शुभारम्भ हेतु आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद बुन्देलखण्ड को उपेक्षित किया गया। यदि ऐसा न होता तो आज यहां सूखा, पलायन व गरीबों नही होता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी फरवरी, 2019 में झांसी आये थे, तब उन्होंने बुन्देलखण्ड पाइप पेयजल योजना का शिलान्यास किया था।