AYODHYA : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ छेत्र ट्रस्ट की हाई प्रोफाइल बैठक संपन्न हुई। बैठक में ट्रस्ट के सदस्यों ने एकमत 3 और 5 अगस्त की तिथि pmo ऑफिस को स्वीकृति के लिए भेजी गई है। बैठक में हिस्सा लेकर बाहर निकल कर मीडिया से बात करते हुए ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने बताया कि इस बार राम मंदिर की ऊँचाई बढाने पर भी चर्चा हुई। राम मंदिर की ऊँचाई अब लगभग 160 फिट होगी।
कामेश्वर चौपाल ने बताया कि इस बार अयोध्या में बनने वाला प्रभु श्री राम के मंदिर पर 5 गुम्बद होगा। जो पहले 3 गुम्बदों वाला था। कुल मिलाकर अब अयोध्या में बनने वाला प्रभु श्री राम का मंदिर और ऊँचा और 5 गुम्बदों वाला होगा।