Wednesday, November 13, 2024
Homeराजधानी लखनऊयोगा वीडियो अपलोड करो और जीतो इनाम

योगा वीडियो अपलोड करो और जीतो इनाम

LUCKNOW रविवार 21 जून को योगा दिवस है और सरकार ने सभी से अपील की है कि योगा डे पर कोई भी सामूहिक कार्यक्रम आयोजित न किया जाए। सभी लोग अपने—अपने घरों में योगा करें और उसका वीडियो बना कर अपलोड कर दें। वीडियो को सोशल मीडिया अकाउन्ट पर अपलोड करते समय रुल्वहंूपजीब्डल्वहपए रुडलस्पमिडलल्वहं का प्रयोग अवश्य करें। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि सामान्य योग अभ्यासक्रम की वीडियो एवं पाठन सामग्री ंलनेीनचण्पदए लवहंण्ंलनेीण्हवअण्पद एवं आयुष कवच ऐप से प्राप्त की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि योग दिवस के अवसर पर प्रदेश में योग पर आधारित एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभाग करने हेतु प्रतिभागियों को दो चरणों से गुजरना होगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के अन्तर्गत प्रतिभागियों को योगाभ्यास करते हुए अपनी 03 से 05 मिनट की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (थ्ंबमइववाए ज्ूपजजमतए प्देजंहतंउए ल्वनजनइम) पर अपलोड करना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि वीडियो को अपलोड एवं पोस्ट करते समय अपनी पोस्ट में अनिवार्य रूप से रुल्वहंूपजीब्डल्वहप का उपयोग करना होगा एवं उ0प्र0 राज्य आयुष सोसाइटी के सोशल मीडिया पेज एवं हैण्डल को टैग करना होगा। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के अन्तर्गत जिन प्रतिभागियों द्वारा आयुष कवच एप का प्रयोग किया जा रहा है, उनके द्वारा एप पर लाॅगिन कर पंजीकरण कराने का भी विकल्प उपलब्ध रहेगा एवं जिन प्रतिभागियों द्वारा आयुष कवच एप का प्रयोग नहीं किया जा रहा है, उनके द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी, लखनऊ की वेबसाइट-ूूूण्ंलनेीनचण्पद पर लाॅगिन कर रजिस्ट्रेशन एवं पंजीकरण किया जा सकता है।

प्रतियोगिता में निर्धारित श्रेणियों के पुरूष, महिला एवं प्रोफेशनल योग प्रशिक्षक द्वारा भाग लिया जा सकता है। पुरूष श्रेणी के अन्तर्गत- बालक (05 वर्ष से 17 वर्ष), वयस्क (18 वर्ष से 60 वर्ष) एवं वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष से अधिक आयु), महिला श्रेणी के अन्तर्गत- बालिका (05 वर्ष से 17 वर्ष), वयस्क (18 वर्ष से 60 वर्ष ) एवं वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष से अधिक आयु) आएंगे। प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर समस्त श्रेणी के वर्गों में-प्रथम पुरस्कार नकद रू0 51000/-, द्वितीय पुरस्कार- रू0 21000/- एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में रू0 11000/- प्रदान किया जाएगा। जनपद स्तर पर सभी श्रेणी के वर्गों में प्रथम पुरस्कार- रू0 2100/-, द्वितीय पुरस्कार- रू0 1100/- एवं तृतीय पुरस्कार- रू0 501/- प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर किसी भी श्रेणी के वर्ग मे ंपुरस्कार देने तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान निर्धारित करने हेतु यह प्रतिबन्ध रहेगा कि उस वर्ग में राज्य स्तर पर कम से कम 01 हजार प्रतिभागियों द्वारा पंजीकरण किया गया हो। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर किसी भी श्रेणी के वर्ग में पुरस्कार देने तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान स्थान निर्धारित करने हेतु यह प्रतिबन्ध रहेगा कि जनपद स्तर पर कम से कम उस वर्ग मंे 100 प्रतिभागियों द्वारा पंजीकरण किया गया हो।

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular