NEW DELHI : समाजवादी पार्टी के एक और कददावर नेता को कोरोना ने अपनी जद में ले लिया है। इनका नाम किरणमय नंदा है और यह मुलायम परिवार के सबसे भरोसेमंद लोगों में से एक है। किरणमय नंदा की रिपेार्ट कोविड पाजिटिव आई है। अभी कुछ ही दिन पहले पार्टी के युवा नेता सुनील साजन की रिपेार्ट भी पाजिटिव आई थी। उनका ईलाज पीजीआई में चल रहा है।
रामगोविंद चौधरी, ललई यादव, सरीखे नेता पहले ही कोरोनो की जद में आ चुके हैं। किरणमय नंदा बुर्जग है। इसलिए खतरे वाली बात है। किरणमय नंदा की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद देखना यही होगा कि वह कौन नेता है जो स्वंय आइसोलेशन में चले जाते हैं।