JAIPUR : राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार के दो गुटों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच घटित सियासी घटनाक्रम में कुछ ऑडियो टेप वायरल हुए हैं। कांग्रेस ने इन ऑडियो को आधार बनाते हुए बीजेपी नेताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है तो अब बीजेपी ने इन टेपों की जांच कराने के लिए सीबीआई जांच की मांग की है।
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राजस्थान में आपातकाल की स्थिति बताई है। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने वहां तत्काल राष्ट्रपति शासन लागने का टिवट किया है। बहन जी के मुताबिक राजस्थान सरकार को बर्खस्त कर देना चाहिए और वहा राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।
बीजेपी ने कहा है कि राजस्थान में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। गेहलोत सरकार वहां हर किसी का फोन टेप कर रही है। इसलिए हम टेप कांड की सीबीआई जांच की मांग करते हैं।