MANIPUR : खबर मणिपुर से है जहां एक उच्चाधिकारी ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला को समाप्त करने की कोशिश की है। उन्हें गंभीर हालात में मेडिसिटी में एडमिट कराया गया है जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) के पद पर कार्य कर रहे विनोद कुमार 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं। उन्होंने मणिपुर राइफल्स कंपाउंड स्थित अपने कार्यालय में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। उन्होंने कहा कि कुमार ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि कुमार को करीब एक साल पहले उनके मूल कैडर में वापस भेजा गया था।