GUDGAWON : पागिला नाम की एक एयरहोस्टेस जिंदगी की जद्दोजहद हार कर गयी। वह इंटरनेशनल एयरवेज कंपनी में बतौर एयरहोस्टेस काम करती थी और गुड़गांव के डीएलएफ फेस तीन में रहती थी। उसने बीती रात एक ऊंची इमारत से कूद कर जान दे दी।
मिली जानकारी के अनुसार पागिला की आयु 25 वर्ष की थी और वह अपने अपने बॉयफ्रेंड और पायलट देसील शर्मा द्वारा आयोजित पार्टी में हिस्सा लेने सेक्टर 65 में बेसटेक कंडोमिनियम गई हुई थी।
पुलिस ने मरहूम की बहन के बयान पर पायलट देसी शर्मा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मरहूम की बहन के मुताबिक मृतका जब अपने फ्लैट से निकल रही थी तो पार्टी को लेकर बहुत उत्साहित थी। उसने अपनी शिकायत में कहा है, अवसाद का कोई लक्षण नहीं था। पार्टी के दौरान ही जरूर कुछ गड़बड़ हुआ है।
गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह सांगवान के मुताबिक कंट्रोल रूप को सूचना मिली कि डी-ब्लॉक फ्लैट की पांचवी मंजिल से रात लगभग 11 बजे एक महिला कूद गई है। पुलिस की टीम जब वहां पहुंची तो उसे जमीन पर खून से लथपथ पड़ा पाया गया। पार्टी में शामिल रहे अतिथियों के बयान लिए हैं और सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहे हैं ताकि इसके बारे में कुछ सुराग मिल सके। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।